- Rashifal 16 October 2023: आज इन 6 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानिए कैसी रहेगी बाकियों की स्थिति | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 15 अक्टूबर 2023

Rashifal 16 October 2023: आज इन 6 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानिए कैसी रहेगी बाकियों की स्थिति

 


16 अक्टूबर 2023 सोमवार राशिफल: कार्य क्षेत्र में आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में सावधानी बरतें. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. संयम पूर्वक व्यवहार करें.

कार्य क्षेत्र में परिश्रम के बावजूद भी उसी अनुपात में फल प्राप्त नहीं होगा. सहयोगी जनों से मतभेद हो सकते हैं. किसी के बहकावे में ना आएं. नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. विद्यार्थियों के विद्या अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. किसी अधूरे कार्य पूरे होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा.इसके अलावा 16 अक्टूबर का दिन किस राशि के लिए कैसा होने वाला है? आपकी अर्थिक स्थिति कैसी रहेगी और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान? जीवन में किन लोगों को सफलता मिलेगी. जानने के लिए पढ़ें ज्योतिषाचार्य अंशु पारीक द्वारा लिखा गया राशिफल.

मेष (Aries)

आर्थिक :- आर्थिक मामलों में नीतिगत रूप से निर्णय लेने पड़ सकते हैं. धन की बचत की ओर ध्यान दें. अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय के लिए आज का दिन अधिक शुभ नहीं रहेगा. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न करें. व्यापार में आमदनी बढ़ने के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि होगी. परिवार में अचानक कुछ खर्चे सामने आ सकते हैं.

उपाय :- आज हनुमान जी की आराधना करें. हनुमान जी को गुड़ के बने पकवान का भोग लगाएं.

वृषभ (Tauras)

आर्थिक :- व्यापार में कड़े परिश्रम के बाद भी अपेक्षित धन लाभ न होने से मन खिन्न रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन लाभ तथा धन खर्च होने की संभावना बन रही है. वाहन, मकान आदि संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. इस दिशा में प्रयासरत रहने से सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. संतान की उच्च शिक्षा पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है.

उपाय :- आज शुक्र यंत्र की पूजा करें. शुक्र मंत्र का 108 बार स्फटिक की माला पर जाप करें.

मिथुन (Gemini)

आर्थिक :- व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा दूर होने से पैतृक धन संपत्ति मिलने की संभावना बनेगी. ईस्ट मित्रों की ओर से संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्यों में सहयोग प्राप्त होगा. इस संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय ना लें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन के लेनदेन में आवश्यक सावधानी बरतें.

उपाय :- आज छोटी-छोटी कन्याओं को हरे वस्त्र दान करें. बुद्ध मंत्र का 108 बार जाप करें.

कर्क (Cancer)

आर्थिक :- आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. उधार दिया गया धन वापस मिलेगा. व्यापार में किए गए नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्यों में सावधानी बरते. इस संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय ना लें. धन का संचय करें. अनावश्यक धन्य खर्च होने की संभावना है.

उपाय :- आज सों सोंमाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.

सिंह (Leo)

आर्थिक :- धन की बचत के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करें. अनावश्यक धन खर्च करने से बचें. संपत्ति संबंधी विवाद को सुलझाने की ओर ध्यान दें. संयमपूर्वक कार्य करें. प्रेम प्रसंग में अत्यधिक धन खर्च हो सकता है.

उपाय :- आज काले चने उबालकर गरीबों को बांटे. शनि चालीसा का पाठ करें एवं शनि चालीसा वितरित करें.

कन्या (Virgo)

आर्थिक :- धन संबंधी समस्या का समाधान होगा. आर्थिक क्षेत्र में बुद्धिमत्ता पूर्वक निर्णय ले. आर्थिक बजट बिगड़ सकता है. मजदूर वर्ग को रोजगार न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. नवीन आय स्रोतों पर ध्यान देने का प्रयास करें. संपत्ति क्रय के संबंध में सावधानी बरतें. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न करें. अन्यथा आपका धन फंस सकता है.

उपाय :- आज तांबे के बरतन तथा मसूर की दाल दान करें.

तुला (Libra)

आर्थिक :-उद्योग धंधे के संबंध में परिजनों के बीच बातचीत हो सकती है. परिजनों व मित्रों से आर्थिक मदद मिलने के योग हैं. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. आर्थिक मामलों में सावधानी पूर्वक लेनदेन करें. अन्यथा कोई बड़ा निर्णय अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है. पारिवारिक जनों के साथ संपत्ति खरीदने की योजना पर विचार विमर्श होगा. पुराना वाहन देखकर नया वाहन खरीद सकते हैं.

उपाय :- सूर्योदय से समय सूर्य को खड़े होकर तीन बार अर्ध दें.

वृश्चिक (Scorpio)

आर्थिक :- आपकी जमा पूंजी में वृद्धि होगी. व्यापार में यकायक लाभ मिल सकता है. धन संपत्ति मिलने की बाधा दूर होगी. आर्थिक मामलों में पहले से चली आ रही परेशानियां कम होगी. पुरानी संपत्ति क्रय करने की योजना बनेगी. इस संबंध में सगे संबंधियों का सहयोग मिलेगा.

उपाय:- आज किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं और दक्षिण एवं वस्त्र दें.

धनु (Saggitarius)

आर्थिक :- व्यापार में कुछ विवधान आ सकता है. आप अन्य किसी समस्या में उलझ सकते हैं. जिससे आप अपने व्यापार में समय नहीं दे पाएंगे. जिस कारण आपकी आमदनी प्रभावित होगी. धन की वृद्धि के लिए नए आय स्रोतों को तलाशने का प्रयास करें. पूंजी निवेश संबंधी कार्यों को सोच समझकर करें. नवीन संपत्ति क्रय के संबंध में पारिवारिक सदस्यों से बातचीत होगी.

उपाय :- आज कौए को तेल में चुपड़ी रोटी खिलाएं. अपने पूर्वजों के प्रति आदर का भाव रखें.

मकर (Capricorn)

आर्थिक :- व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छी आमदनी होने के योग हैं. आपकी जमा पूंजी में वृद्धि होगी. व्यापार में परिजनों एवं मित्रों का सहयोग मिलेगा. धन की आय के साथ ही धन व्यय भी अधिक मात्रा में होगा. अपने आर्थिक बजट को व्यवस्थित रखें. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए समय अधिक सकारात्मक नहीं रहेगा. इस दिशा में सोच विचार कर कदम उठाएं.

उपाय :- आज ॐ बुं बुधाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. हरी साबुत मूंग किसी ब्राह्मण को दक्षिण सहित दान दें.

कुंभ (Aqarius)

आर्थिक :- आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. धन के लेनदेन में विशेष सावधानी रखें. वाहन खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में सोच समझकर ही निर्णय लें. अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार ही कार्य करें. कर्ज लेना पड़ सकता है. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास कुछ सफल होंगे. आपकी आमदनी बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि होगी.

उपाय :- आज शिवजी की पूजा अर्चना करें. ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

मीन (Pisces)

आर्थिक :- व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. जमा पूंजी धन बढ़ेगा. नवीन संपत्ति आदि खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुएं खरीद कर ला सकते हैं. फिजूल खर्ची से बचें.

उपाय:-आज नीला या काले रंग का कंबल किसी अनजान गरीब व्यक्ति को दान करें. शनि चालीसा का पाठ करें.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...