- Rajasthan BJP Second List राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, यहां देखें पूरी सूची | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 21 अक्तूबर 2023

Rajasthan BJP Second List राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, यहां देखें पूरी सूची

 

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 83 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट के मुताबिक, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया इस बार भी झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी.वहीं बीजेपी ने नागौर से ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है.

इनके अलावा बीजेपी ने धरियावद विधानसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल मीना, मालपुरा-टोडारायसिंह से कन्हैया लाल चौधरी, बीकानेर-पश्चिम से जेठानंद व्यास, बीकानेर-पूर्व से सिद्धि कुमारी, जोधपुर सूरसागर से देवेन्द्र जोशी, पोखरण से महंत प्रताप पुरी, हमीर सिंह को मैदान में उतारा है. सिवाना से भायल, चौहटन से आदुराम मेघवाल, जालोर से जोगेश्वर गर्ग, सिरोही से ओटाराम देवासी, पिंडवाड़ा से समाराम गरासिया, रामकोली रेवदर से जग्गीराम कोली, बूंदी सीट से अशोक डोगरा को टिकट दिया गया है।

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मेवाड़ राजघराने के कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है. वहीं डीडवाना की तीन विधानसभा सीटों मकराना से सुमिता भींचर, परबतसर से मानसिंह किनसरिया और नावां से विजय सिंह चौधरी को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. इतना ही नहीं इस बार बीजेपी ने खंडार विधानसभा क्षेत्र से 2018 का विधानसभा चुनाव हारने वाले जितेंद्र गोठवाल को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.

चर्चा के मुताबिक बीजेपी ने इस बार कई नेताओं के टिकट काटे हैं. नागौर से विधायक मोहनराम का टिकट काटकर ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि डॉ. जेल. मंजू बाघमार और मेड़ता से लक्ष्मण कलरू को टिकट दिया गया है. घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा का टिकट काटकर पूर्व सांसद मानशंकर निनामा को दिया गया है. मकराना सीट से विधायक रूपाराम मुरावतिया का टिकट काटकर सुमिता भींचर को उम्मीदवार बनाया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...