- PoK में लगे आजादी के नारे, मुजफ्फराबाद से लेकर मीरपुर तक चक्का जाम, शहबाज की कार पर भी हमला | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2023

PoK में लगे आजादी के नारे, मुजफ्फराबाद से लेकर मीरपुर तक चक्का जाम, शहबाज की कार पर भी हमला

 


पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. पीओके में पाकिस्तान की फौज और सरकार के खिलाफ बीते तीन महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. गुरुवार को इन प्रदर्शनों का सबसे उग्र रूप देखने को मिला.जहां मुजफ्फराबाद से लेकर मीरपुर तक लोगों ने चक्का जाम कर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल, POK की जनता पिछले सात दशक से बुनियादी सुविधाओं को तरस रही है. अभी जो विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वो बुनियादी सुविधाओं के नहीं विकसित होने का नतीजा ही है. इसके साथ-साथ महंगाई और भ्रष्टाचार की वजह से लोग परेशान है. यही वजह है कि लोग अब सड़क पर उतर कर अपना हक मांग रहे हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.दूसरी ओर से पीओके में पाकिस्तानी सेना का अत्याचार भी चरम पर है. इसीलिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की आवाम बीते तीन महीने से हर दिन सड़क पर उतरने को मजबूर है. पीओके के रहने वाले आजादी के नारे लगा रहे हैं. वहां की जनता हिंदुस्तान के लिए जान देने की कसमें खा रही है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार सेना और पुलिस के दम पर पीओके की जनता की आवाज को दबा रही है.प्रदर्शन कर रही पीओकी की जनता पाकिस्तान सरकार से डिमांड कर रही है कि कश्मीर का हाईवे खोल दिया जाए और हम लोगों को हिंदुस्तान जाने दिया जाए. पाकिस्तान के शहरों में जन-आक्रोश के चलते नेताओं का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. गुस्साई भीड़ ने लाहौर में पूर्व पीएम शहबाज शरीफ की कार पर हमला बोल दिया.

लाहौर में शहबाज शरीफ की कार पर हमला

शहबाज शरीफ की कार के सामने पीओके की जनता पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करती रही जबकि शरीफ चुपचाप पूरा तमाशा देखते रहे. शहबाज शरीफ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाहौर पहुंचे थे, लेकिन उनको क्या पता कि वो यहां बड़ी मुश्किल में फंसने वाले हैं. जैसे ही वो लोगों के बीच में गए गुस्सा का शिकार हो गए. इससे पहले उनकी सरकार थी इसलिए भीड़ उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगी.


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...