मेरठ में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय, नगर निगम कार्यालय और सुभाष बाजार स्थित कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा तथा उपस्थित मरीजों से बात कर समस्याओं को जाना।
उन्होंने डेंगू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में डॉक्टर यशवीर सिंह, डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
उन्होंने नालों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने सुभाष बाजार स्थित कोतवाली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली के अभिलेख का अवलोकन किया और पुलिस अधिकारियों को आगामी त्योंहारों के दृष्टिगत सजग रहने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना को घटित होने से बचाया जा सके।
मेरठ के भावनपुर थाना स्थित काली नदी के समीप मॉर्निग वॉक करते समय तेज गति से मेरठ से गढ़ मुक्तेश्वर जा रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कानूनगो धनपाल (52) निवासी भदौड़ा थाना रोहटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाते समय इन्होंने दम तोड़ दिया।
धनपाल की तैनाती डिबाई बुलंदशहर में थी। परिवार में पत्नी और बेटी है। फिलहाल तबीयत खराब होने की चलते छुट्टी पर चल रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को रोकर बुरा हाल है। आरोपी बस छोड़कर भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
नेशनल हाईवे 58 व मेरठ करनाल हाईवे पर कार, बाइक व झोटा बुग्गी सवार युवकों ने जमकर स्टंट किया और दोनों हाईवे पर एक घंटे तक उनका कब्जा रहा। स्टंट कर रहे युवकों ने अपने साथ दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डाला। युवक स्टंट के दौरान वीडियो भी बना रहे थे। कुछ राहगीरों ने इन हरकतों का विरोध किया तो स्टंट कर रहे युवकों ने उन्हें धमका दिया। बुधवार को स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर सोमवार बाइक सवार युवक झोटा-बुग्गी की दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया और हाईवे पर स्टंट भी किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा कार सवार युवक नेशनल हाईवे 58 पर चलती कार से स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। युवकों ने तेज आवाज में गाने बजा रखे थे और एक गाड़ी पर लाल नीली लाइट भी जलती दिखाई दे रही है। इस दौरान कार सवार युवकों ने किसी को भी निकलने के लिए जगह नहीं दी। बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। वीडियो के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
हाईवे पर स्टंट कर पुलिस को दे रहे चुनौती
नेशनल हाईवे 58 पर आए दिन स्टंट करने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। पूर्व में भी हाईवे पर स्टंट करने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। बावजूद इसके पुलिस स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती। यही वजह है कि हाईवे पर स्टंट करने वालों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है।
सरधना में कॉलेज जा रही बीए की छात्रा को उसके पड़ोस में ही रहने वाले दो युवक बाइक से लिफ्ट देने के बहाने जंगल ले गए। यहां गोली मारने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी तो वे थाने पहुंचे। दोनों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पीड़िता क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली है। वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। बीते शनिवार को छात्रा काॅलेज में अपना अंकपत्र लेने के लिए जा रही थी। कस्बे के बाहर वह बस के इंतजार में खड़ी थी।
इसी बीच पड़ोस के दो युवक बाइक से वहां पहुंचे। उन्होंने छात्रा को काॅलेज तक लिफ्ट देने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि मैनापूठी के पास आरोपियों ने बाइक जंगल की तरफ मोड़ दी।
छात्र ने विरोध किया तो गोली मारने की धमकी दी। जंगल में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद वहीं छोड़कर फरार हो गए। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। बुधवार को छात्रा के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत का कहना है कि तहरीर के आधार पर हरेंद्र और कपिल पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल कराकर छात्रा के बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें