नगर निगम की टीम ने राज्यसभा सांसद कांता कर्दम के परिजनों की गैस एजेंसी को सील करने पहुंच गए. इस पर हंगामा हो गया. सूचना मिलते ही मेयर हरिकांत अहलूवालिया भी मौके पर पहुंचे तब जाकर नगर निगम टीम वापस लौटी.
चर्चा है कि निगम टीम ने सील लगा दी जो मेयर के पहुंचने के बाद आननफानन में खोल दी गई. वहीं, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम और उनके पति वीर सिंह कर्दम का कहना है कि कोई मामला नहीं है. गलतफहमी हो गई थी. अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय का कहना है कि बकाये का मामला था.
नगर निगम टीम को गलतफहमी हुई
कोई मामला नहीं है. नगर निगम वालों को गलतफहमी हो गई थी. यदि कोई बकाया था तो बताते. भुगतान कर दिया जाता.
-वीर सिंह कर्दम, पति, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम.
नगर निगम ने बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया था. इसी दौरान गैस एजेंसी पर भी टीम गई थी. अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई हुई है
-ममता मालवीय, अपर नगर आयुक्त.
साठ हजार बकाए का था मामला
दोपहर बाद अचानक नगर निगम कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव 60 हजार से अधिक बकाया होने के मामले में शास्त्रत्त्ीनगर स्थित चेतना गैस एजेंसी पर सील लगाने पहुंचे. कर्मचारियों ने तुरंत वीर सिंह कर्दम को सूचना दी. मेयर हरिकांत अहलूवालिया मौके पर पहुंचने पर सील को खोल दिया गया.
एक टिप्पणी भेजें