मेरठ में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने सोमवार को रावण पुतला दहन स्थलों का निरीक्षण किया। टीपीनगर, सदर बाजार रामलीला, जिमखाना, कंकरखेड़ा मार्शल पिच आदि स्थानों का भ्रमण किया।
इस दौरान पुतला बना रहे कारीगरों से बातचीत कर इस्तेमाल की जाने वाली आतिशबाजी की जानकारी ली।इस दौरान एसएसपी ने इस्तेमाल किए जा रहे पटाखे जलवा कर भी देखे। साथ ही निर्देश दिए कि पुतलों में कोई स्काई शॉट या रॉकेट का इस्तेमाल न किया जाए। इन पटाखों से आग लगने का खतरा ज्यादा होता है। अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। दशहरा के पर्व पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
पुलिस अधिकारियों ने किया पैदल मार्च
एडीजी राजीव सभरवाल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों ने त्योहारों और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल के साथ हापुड़ अड्डे से सोहराब गेट होते हुए सेंट्रल मार्केट, ए-ब्लॉक तक पैदल मार्च किया। अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें