मेरठ जिले के सरुरुपुर क्षेत्र में एक युवती से बलात्कार करने और पीड़ित पक्ष से मारपीट करने के आरोप में उसी के गांव के निवासी दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) कमलेश बहादुर ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरुरुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती किसी काम से जनसेवा केंद्र जाने के लिए घर से निकली थी। वह मेरठ-बड़ौत मार्ग पर हर्रा मोड़ पर टेंपो का इतंजार कर रही थी। इसी दौरान उसी गांव के रहने वाले दो युवक मोटरसाइकिल से आये और सरुरुपुर तक लिफ्ट देने की बात कही। गांव के ही युवक होने के कारण युवती उनकी गाड़ी पर बैठ गई।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि रास्ते में एक सुनसान जगह पर युवकों ने युवती को पिस्तौल का भय दिखाकर उससे दुष्कर्म किया। इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर एक आरोपी युवक ने पीड़िता के परिजन से गालीगलौज और मारपीट भी की है बहादुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें