मोदीपुरम। सर्दी बढ़ने से पहले ही एनसीआर में हवा की सेहत बिगड़ने लगी है। सबसे प्रदूषित देश के 229 शहरों की सूची में मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सबसे अधिक 316 पहुंच गया।
इसके चलते आने वाले समय में लोगों के लिए सांसों का संकट खड़ा हो सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों में देश के 229 शहरों में सबसे ज्यादा मेरठ प्रदूषित रहा है। सोमवार को मेरठ का एक्यूआई बढ़ते हुए 253 से 316 पर पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर ग्रेटर नोएडा 285 और तीसरे नंबर पर 253 दिल्ली रहा है। आने वाले दिनों कोहरा और धुंध बढ़ने के साथ ही स्थिति और खराब होगी।
अक्तूबर के आखिरी सप्ताह से बढ़ने लगता है पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर
मोदीपुरम। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डा आरएस सेंगर का कहना है कि पीएम (पार्टिकुलेट मैटर)10 और 2.5 का स्तर अमूमन अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में बढऩा शुरु हो जाता है। नवंबर में वह चरम पर पहुंच जाता है। जब तापमान में गिरावट आती है तब हवा की खराब गुणवत्ता को नियंत्रित करने की आवश्यकता होती है। पीएम 2.5 और पीएम 10 का बढऩा स्वास्स्थ्य के लिए भी सही नहीं माना जाता है। इसके छोटे छोटे कण हवा के माध्यम से मानव शरीर में पहुंचते हैं, जिससे शरीर को नुकसान पहुंचता है।
टॉप 10 शहर में प्रदूषण का हाल
मेरठ 316
बागपत 150
गाजियबाद 211
मुजफ्फरनगर 220,
शामली 205
ग्रेटर नोएडा 285
दिल्ली 253
नोएडा 217
हापुड 117
बुलंदशहर 167
शहर में प्रदूषण का हाल
गंगागनगर 352
पल्लवपुरम 273
जयभीमनगर 310
बेगमपुल 312
दिल्ली रोड 325
शॉपरिक्स मॉल 301
घंटाघर चौराहा 299
ईव्ज चौराहा 315
मेडिकल 330
तेजगढी चौराहा 334 -
0-0-0--------00000000000000
दिन का तापमान गिरा
मोदीपुरम। मौसम में आ रहे बदलाव के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रात का तापमान बढ़ गया है। अभी तापमान में दो तीन दिन तक ऐसे ही उतार चढ़ाव बना रहेगा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड़ किया गया। मौसम वैज्ञानिक डा यूपी शाही का कहना है कि मौसम में बदलाव के साथ नमी बढ़ रही है, जिस कारण से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है। अभी दिन रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा। आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट होगी।
एक टिप्पणी भेजें