मिशन-24 को लेकर बसपा में बदलाव का दौर तेज हो गया है. इसके तहत ही पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित आनन्द को पद से हटाकर बागपत का प्रभारी बनाया गया है. वहीं मेरठ मंडल प्रभारी राजकुमार गौतम को भी मंडल प्रभारी से मुक्त कर दिया गया है.
उधर, मोहित आनन्द की जगह पाल समाज के जयपाल सिंह को बसपा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
24 घंटे में ही बसपा में काफी उलटफेर हो गया है. को मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत तीन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. तीनों पर अनुशासनहीनता और दल विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाये गये थे. उधर, पार्टी ने जिलाध्यक्ष मोहित आनन्द को जिलाध्यक्ष पद से हटाकर बागपत जिले का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह मेरठ, मुरादाबाद मंडल के प्रभारी रहे राजकुमार गौतम को मेरठ मंडल के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वहीं अब पाल समाज के पूर्व पार्षद जयपाल सिंह को मेरठ का नया जिलाध्यक्ष बनाकर पिछड़ा वर्ग को संदेश देने का प्रयास किया गया है.
मेरठ में अब होंगे दो प्रभारी
इसी तरह मेरठ जिले में अब तक चार प्रभारी हुआ करते थे. अब उनमें से दो मोहित पांचली और महावीर प्रधान को हटा दिया गया है. अब कांति प्रसाद और राम कुमार वर्मा ही मेरठ जिले के प्रभारी होंगे.
एक टिप्पणी भेजें