किला परीक्षितगढ़ निवासी युवक ने बताया कि वह सरकारी अध्यापक है. उसने डिफेंस एंक्लेव के पीछे एक पूर्व सभासद से 177 गज का प्लॉट खरीदा था. प्लॉट के पूरे पैसे जा चुके हैं. को वह अपने प्लॉट पर मजदूरों के साथ काम कर रहा था. पीड़ित का आरोप है कि पूर्व सभासद अपने साथियों के साथ पहुंचा और अभद्रता की. प्लॉट पर लगे दरवाजे को जबरन तोड़ दिया. विरोध पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे. जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगाया.
सफाई कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण
टाउन हॉल स्थित गांधी पार्क में नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनेश मनोठिया महामंत्री बब्बू वेद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए घोषणा की कि जल्द ही ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मानदेय 15 हजार 500 रुपये मासिक भुगतान कराया जाएगा. विशिष्ट अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज रहे.
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता अजय गुप्ता, रमेश गेहरा, अनीस अहमद अध्यक्ष कर्मचारी संघ नगर निगम आदि रहे. सफाई मजदूर संघ नगर निगम मेरठ के कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया.
एक टिप्पणी भेजें