मेरठ में नाबलिग लड़की से दबंगों ने छेड़छाड़ (Minor girl molesting in Meerut) की. इतना ही नहीं मारपीट करते हुए धमकी भी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मेरठ: जिले के भावनपुर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है.
आरोप है कि ग्राम प्रधान के बेटों ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की. नाबालिग ने परिजनों संग थाने पहुंचकर शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना भावनपुर पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पहले अपने ननिहाल आई नाबालिग लड़की एक गोबर डालने प्लॉट में जा रही थी. तभी तब ग्राम प्रधान का बेटा सच्चू सिंह नाबालिग लड़की को रोककर जबरदस्ती कर एकतरफा प्यार करने का इजहार करने लगा. नाबालिग लड़की ने इसका विरोध करते हुए घर जाकर अपने मामा से ग्राम प्रधान के बेटे की हरकत के बारे में बताया. लड़की के मामा ने प्रधान के बेटे को समझना चाहा, जिसको लेकर दोनों में गाली-गलौज हुई.
इसके बाद ग्राम प्रधान के बेटे सच्चू सिंह व महिपाल ने मंगलवार की सुबह भी नाबालिग के घर से निकलते ही उसका पीछा किया और उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही. शोर मचाने पर ग्राम प्रधान के बेटों ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ मारपीट की. किसी तरह लड़की उनके चंगुल से निकल कर भागी और अपने परिवार को इस पूरी घटना की जानकारी दी. नाबालिग ने बताया कि ग्राम प्रधान के बेटों ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही. जब विरोध किया तो उसे खींचकर जबरदस्ती अपने घर ले गए और छेड़छाड़ कर मारपीट की.
इसके बाद नाबालिग लड़की ने थाना भावनपुर पहुंचकर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की. थाना प्रभारी अतहर सिंह यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान के दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें