मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती के प्रेम प्रसंग के उसके घरवाले नाराज थे। जिसके चलते 12 अक्टूबर की रात उसके प्रेमी को बहाने से बुला लिया और फिर उसकी हत्या कर लाश नालेमें फेंक दी।
वहीं दूसरी ओर परिजनों ने युवक के लापता होने का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस को दो दिन बाद युवक की लाश नाले से बरामद हुई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने युवक की प्रेमिका के भाई, पिता और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ये घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। मंगलपुरी का रहने वाला विकास 12 अक्टूबर को लापता हो गया। जिस पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। 14 अक्टूबर को विकास की लाश लाला महोम्मदपुर के नाले से बरामद हुई। लेकिन इस मामले में पुलिस ने न छानबीन की न ही विकास के परिजनों को सूचना देकर पहचान के लिए बुलाया। रविवार को किसी दूसरे से विकास के बारे में परिजनों को पता चला। जिसके बाद वह मोर्चरी पर पहचाने करने पहुंचे।
चाऊमीन खिलाई, सिगरेट पिलाई फिर कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि युवती और विकास के बीच प्रेम प्रसंग था। 12 अक्टूबर को दिन में विकास और युवती की फोन पर बात हुई, जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को हो गई। इसके बाद युवती के भाई सत्यम ने अपने दोस्त सुधांशु के साथ मिलकर विकास को एलआईसी कट के पास बुलाया। यहां पहले तीनों ने चाऊमीन खाई और सिगरेट पी। यहीं पर सत्यम और सुधांशु ने किसी भारी चीज से विकास के सिर पर वार किया। इसके बाद विकास को बाइक पर मोहम्मदपुर के नाले के पास ले गए और यहां गला दबाकर नाले में फेंक दिया।
इस मामले में एसपी सिटी पीयू। सिंह ने बताया कि विकास हत्याकांड में पुलिस ने तीन हत्यारोपी गिरफ्तार किए हैं। विकास और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था और इसी से नाराज होकर युवती के परिजनों ने विकास की हत्या की।
एक टिप्पणी भेजें