मेरठ में खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव धनतला के जंगल में गंदे नाले में नग्न अवस्था में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, प्रथम दृष्टया मृतक के शव को देखकर लग रहा है कि उसके शरीर पर नुकीले हथियारों से अनगिनत वार किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, जहां शव पड़ा मिला वहां भारी मात्रा में खून में पड़ा मिला है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मदनपाल को वहीं मौत के घाट उतारा गया है। कुछ दूरी पर ही उसके शरीर के पूरे कपड़े भी जली अवस्था में पड़े मिले। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव के तलहेटा के रूप में की।
उधर, मृतक के 12 घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचने पर परिजन खोजबीन में जुट गए। बताया गया कि मृतक का बेटा सचिन खरखौदा थाने पहुंचा जहां उसने मृतक की पहचान अपने पिता के रूप में की। बेटे से पूछताछ के बाद खरखौदा पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
वहीं, सूचना पाकर एसपी देहात कमलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। दोनों ने मदनपाल की हत्या करना भी स्वीकार कर लिया है। मृतक के बेटे सचिन का कहना है कि गांव के ही दो लोग बुधवार शाम के समय उसके पिता को घर से बुला कर ले गए थे।
शव मिलने के बाद मदन के परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे सचिन ने गांव के ही दोनों लोगों पर हत्या की आशंका जताई है।
एक टिप्पणी भेजें