मेरठ-लोहियानगर में हाल ही में एक पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। बावजूद इसके लोग पटाखों की खुलेआम बिक्री कर रहे हैं। देर रात पुलिस ने क्षेत्र से पटाखों का जखीरा पकड़ा है।
दीपावली पर प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। दुकानदार गुपचुप तरीके से बिना लाइसेंस पटाखे बेच रहे हैं।
रविवार आधी रात को लोहिया नगर पुलिस ने सुनील की मकान और दुकान में छापामार लाखों रुपए का पटाखा बरामद किए है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे बरामद कर आरोपी को थाने ले आए। बिजली बंबा चौकी इंचार्ज मुनेश शर्मा की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।
लोहिया नगर इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर लोहिया नगर में किराना स्टोर संचालक सुनील पुत्र कृष्णपाल के मकान पर छापा मारा। पुलिस ने आरोपी के मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए।
इस दौरान युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। उससे लाइसेंस माना गया, लेकिन लाइसेंस नहीं दिखा पाए। उधर, सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जारी है।
एक टिप्पणी भेजें