बुधवार दोपहर मेरठ करनाल हाईवे पर पोहल्ली गांव के निकट बेकाबू पिकअप गाड़ी ने टक्कर मारकर बाइक सवार को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिकअप चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कौहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार रत्नगढ़ी निवासी (48)रामकरण पुत्र नरेश बुधवार दोपहर अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से मेरठ जा रहा था। जैसे ही वह मेरठ करनाल हाईवे पर पोहल्ली गांव के निकट पहुंचा तो पीछे से तेजगति से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए रामकरण की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त हो जाने के बाद परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आ जाने पर पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, रामकरण का खून से लथपथ शव देख परिजनों में कौहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। राहगीरों व ग्रामीणों ने बामुश्किल उन्हें संभाला। दूसरी तरफ इस हादसे के बाद पिकअप चालक मौका पाकर फरार हो गया। परिजनों ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ थाने में घटना की तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुट गई थी।
एक टिप्पणी भेजें