मेरठ-परतापुर क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक प्रिंटिंग प्रेस में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पर कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। कई घंटे से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
परतापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्रिंटिंग प्रेस कंपनी में भीषण आग लग गई। बताया गया कि आग ने दूसरी मंजिल से लेकर तीसरी मंजिल तक विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं आग लगने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। वहीं बताया जा रहा है कि आग लगने से करोड़ों का माल के जलने की आशंका जताई जा रही है। एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड के टैंकर मौके पर मौजूद हैं। कई घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें