मंगलवार दोपहर नानू गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। उनमें जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। दोनों पक्षों से कई लोग घयाल हो गए। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराया।
दोनों पक्षों ने तहरीर दी है।
एक पक्ष के अतीक ने बताया कि वह शाम करीब चार बजे गांव में ही ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इस बीच उसे दूसरे पक्ष के लोग मिले। उन्होंने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध पर उसे पीटा ओर उसकी किताबें फाड़ दीं, जबकि दूसरे पक्ष के शोएब का कहना है कि अतीक ने उसे गालियां दीं। मामला बड़ों तक पहुंचा तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में उपचार कराया।
एक टिप्पणी भेजें