मेरठ देहली गेट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोहिया नगर के रहने वाले एक युवक ने हिंदू नाम बताकर मोदीनगर की रहने वाली एक महिला से फोन पर दोस्ती कर ली। इसके बाद मंगलवार को महिला को घंटाघर स्थित एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
आरोपी की असलियत खुलने पर पीड़िता ने देहली गेट थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोदीनगर निवासी दूसरे समुदाय की विवाहिता के मुताबिक लगभग एक महीने पहले उसके मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आई। नंबर पर कॉल करने पर सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम पवन बताया। इसके बाद महिला की पवन से बातचीत शुरू हो गई। पवन ने बताया कि वह मेरठ के लोहिया नगर में रहता है।
महिला के मुताबिक धीरे-धीरे पवन ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया। मंगलवार को पवन ने महिला को घंटाघर स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था। आरोप है कि होटल के कमरे में युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसी बीच महिला को पता लगा कि आरोपी का नाम पवन नहीं बल्कि नदीम है।
इसके बाद महिला के होश उड़ गए और उसने होटल में हंगामा कर दिया। मामला बिगड़ता देख आरोपी होटल से फरार हो गया। उधर ,देहली गेट इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ की निर्देश कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें