मेरठ-थाना लोहियानगर क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाल दिया। मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर में दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने पति व ससुरालियों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक श्यामनगर निवासी पीड़िता ने बताया कि दो महीने पहले सद्दाम के साथ शादी हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते हैं। पति की ओर से बाइक की मांग की जा रही है। विरोध करने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। लोहियानगर इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें