मेरठ जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट हुआ. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गौरव गुप्ता के रूप में की गई है.
जिस मकान पर उक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी, वह मकान गौरव गुप्ता ने किराए पर लिया था. उक्त अवैध पटाखा गोदाम का प्रमुख भागीदार संजय गुप्ता अभी भी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
पुलिस के मुताबिक लोकल इंटेलीजेंस की मदद से गौरव गुप्ता को गुरुवार देर रात करीब 11 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अंबेडकर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित राय ने बताया, आरोपी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
सीओ ने कहा कि एक आरोपी जो मकान मालिक संजय गुप्ता अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित जगहों पर छापेमारी की जा रही है. बता दें 17 अक्टूबर सुबह को हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि नौ लोग गंभीर रूप घायल गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
-
एक टिप्पणी भेजें