मेरठ-ओलेक्स पर अपना वाहन बेचने की रिक्वेस्ट डाली हैं तो जरा सावधानी बरतें। ओलेक्स का विज्ञापन देखकर आई कॉल करने वाले को अपना कोई डॉक्यूमेंट न दें। ऐसा किया तो आपके साथ फ्राड हो सकता हैं।
कोई भी आपके इन डॉक्यूमेंट्स का नाजायज इस्तेमाल कर उसके साथ फौजियों के फोटो लगाकर फ्राड कर सकता हैं। कही ऐसा न हो की आपको थाने के चक्कर लगने पड़ें।
बाइक बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला फोटो
ऐसा ही एक मामला भावनपुर थानाक्षेत्र के भोपाल विहार में हुआ। यहां के निवासी मोहनवीर ने अपनी मोटरसाइकिल बेचने के लिए बाइक का फोटो ओएलएक्स पर डाला। इसके बाद मोहनवीर के पास अलग-अलग नंबरों से मोटरसाइकिल खरीदने के लिए जानकारी करने के लिए फोन आने लगे।
इसी दौरान आए एक फोन में एक युवक अपने मोहनवीर से उसकी मोटरसाइकिल के पंजीकरण चेक करने के लिए आरसी, इंश्योरेंस एवं आधार कार्ड मांगा। मोहनवीर ने तीनों कागज युवक को व्हाट्सएप पर भेज दिए। इसके बाद जब मोहनवीर ने उस नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया तो फोन करने वाले ने मोहनवीर का नंबर ब्लॉक कर दिया।
युवक ने नहीं की बातचीत
उस दिन के बाद मोहनवीर की कोई बातचीत इस युवक से नहीं हुई। बताया गया कि एक माह पूर्व अचानक मोहनवीर के पास विभिन्न थानों से फोन आए। बताया गया कि उसकी बाइक के साथ फौजियों का फोटो लगाकर पंजीकरण और मोटरसाइकिल के फोटो दिखाकर लोगों से रुपए खाते में मंगाकर फ्रॉड किया जा रहा है।
मोहनवीर ने तुरंत ओएलएक्स से अपनी बाइक का फोटो हटवा दिया। इसके बाद भी आरोपित मोटरसाइकिल के नाम पर उसके साथ फ्रॉड कर रुपये मंगा रहे हैं। मोहनवीर ने थाना भावनपुर पर इस जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी ही।
एक टिप्पणी भेजें