सहारनपुर-अब सरकारी अस्पतालों पर मुख्यालय से निगरानी होगी। अस्पतालों में लगे कैमरे मुख्यालय कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे। इससे जहां ओपीडी, वार्ड में चिकित्सकों, कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होगी, वहीं इसका लाभ मरीजों को मिलेगा।अस्पतालों में कैमरे लगाने की रिपोर्ट शासन ने मांगी है।
सरकारी अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। अव्यवस्थाओं और लापरवाही के चलते हर कदम पर मरीजों को दर्द मिलता है। पूर्व में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब ओपीडी में चिकित्सक समय पर नहीं बैठते या फिर बीच में उठकर इधर-उधर हो जाते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चिकित्सक व स्टाफ ड्यूटी के समय नदारद मिलते हैं।
ऐसे में मरीजों को परेशानी होती है। इसी के चलते अब शासन ने सरकारी अस्पतालों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। एसबीडी जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सीएचसी पर कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन अब इन्हें मुख्यालय कंट्रोल रूम से सीधे जोड़ा जाएगा। जिससे कि हर एक गतिविधि पर बारीकियों से नजर रखी जा सके। अब इमरजेंसी वार्ड से लेकर जनरल वार्ड, आईसीयू, प्रवेश द्वार और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी कैमरे लगेंगे।
कई स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं लगे कैमरे
सरकारी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे को मुख्यालय से जोड़कर निगरानी होगी। लेकिन कई स्वास्थ्य केंद्र अभी भी ऐसे हैं, जहां पर पर्याप्त कैमरे नहीं लगे हुए हैं। अगर सभी जगहों पर कैमरे लगेंगे तो मानीटरिंग भी सही तरीके से होेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो जाएगा।
यह अस्पताल मुख्यालय कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे
एसबीडी जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, टीबी अस्पताल, रेडक्रॉस अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर, देवबंद, गंगोह और सरसावा।
सरकारी अस्पतालों पर मुख्यालय से निगरानी रखी जाएगी। हाल ही में शासन ने अस्पतालों में निर्धारित 16 प्वाइंटों पर कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी जगहों पर कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी।
डॉ. संजीव मांगलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
एक टिप्पणी भेजें