एक्सप्रेसवे पर चलती हुई कार में अचानक आग लगी गई. चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे में गाड़ी पूरी तरह जल गई है और चालक के कुछ दस्तावेज भी जल गए.
नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक चलती हुई डस्टर कार अचानक आग का गोला बन गई. चालक शुभम सक्सेना ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे से अचानक हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. कार में अचानक से आग लगने के चलते हाइवे पर जा रहे अन्य वाहन भी मौके पर थम गए.
दिल्ली से आगरा जा रहा था चालक: जिस समय हादसा हुआ, शुभम दिल्ली से आगरा की तरफ जा रहे था. चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान चालक का घुटना छिल गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान कार पूरी तरह से जल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर स्थिति को पूरी तरह से सामान्य किया. क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने मुख्य मार्ग से हटा दिया, ताकि यातायात संबंधी परेशानी न हो. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी.20 मिनट में पाया गया काबू: आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी लगी रही और करीब 20 मिनट में इस पर काबू पाया गया. इस दौरान कार के अंदर रखे कुछ दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. आग सबसे पहले कार के इंजन में लगी. जैसे ही चालक ने धुंआ उठता हुआ दिखा वह कार से नीचे उतर गया और घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि कार में आग प्रथम दृश्या शॉर्ट सर्किट से लगा प्रतीत हुआ है. अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है.
:
एक टिप्पणी भेजें