- टॉयलेट चुरा रहे हैं चोर! गाड़ियों से आकर लूट ले जाते हैं पूरा सेटअप! | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

टॉयलेट चुरा रहे हैं चोर! गाड़ियों से आकर लूट ले जाते हैं पूरा सेटअप!

 


दुनिया में आप एक से बढ़कर एक कारनामे देखेंगे. इनमें से कुछ चीज़ें तो फिर भी सुनकर बर्दाश्त हो जाती हैं लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन पर यकीन ही नहीं होता. एक ऐसी ही घटना यूनाइटेड किंगडम में इस वक्त सुर्खियों में है.

यहां पर चोरों का मन बाकी चीज़ों से भर गया है, जो वे जगह-जगह पर गैंग बनाकर जाते हैं और पूरा का पूरा टॉयलेट चुराकर चलते बनते हैं.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में एक पूरा माफिया स्टाइल चल रहा है, जो देश भर में अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों की सुविधा के लिए बने पोर्टेबल टॉयलेट लूट ले जाता है. यहां पोर्टेबल या मोबाइल टॉयलेट्स की कमी हो रही है और इस आपदा में अवसर तलाशने के लिए गैंग ऑर्गनाइज़्ड तरीके से टॉयलेट चुराकर बेच रहे हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि भला इससे उन्हें कितना फायदा होता होगा, तो चलिए बताते हैं आपको ये पूरा मामला.

टॉयलेट ही गायब कर देते हैं चोर
गैंग बनाकर चोर संगठित तरीके से आते हैं और बाहर लगे पोर्टेबल टॉयलेट के पूरे केबिन ही उठा ले जा रहे हैं. सिर्फ इसी महिने में करीब 40 नए टॉयलेट आउटडोर लोकेशन से कायब हो चुके हैं. इनकी कीमत कम से कम £40,000 यानि 40 लाख रुपये से भी ज्यादा रही होगी. इसे मोटरस्पोर्ट्स इवेंट में लगाया गया था. Three Counties Toilet Hire के नील ग्रिफिन बताते हैं कि एक बार चोरी हुए टॉयलेट को पाना नामुमकिन हो जाता है. पुलिस अलग-अलग जगहों से इस तरह टॉयलेट क्यूबिकल्स चोरी होने की घटनाएं रिपोर्ट कर रही है. अब वो इन पर निशान लगाने की अपील कर रही है, ताकि चोरी हुए टॉयलेट्स पहचाने जा सकें.

चुराकर बेच देते हैं ऑनलाइन
इस तरह से टॉयलेट्स को चुराने के बाद चोर इन्हें eBay और Gumtree नाम की साइट्स पर बेच रहे हैं. वहां इनकी कीमत £500 यानि 50 हज़ार रुपये लगाई जाती है. मज़े की बात ये है कि ओनर्स को लगता है कि पुलिस उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेने वाली है, लेकिन नुकसान की भरपाई उनके लिए आसान नहीं है. चूंकि टॉयलेट अच्छी संख्या में चुराए जा रहे हैं, ऐसे में इनकी शॉर्टेज और बढ़ रही है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...