जनपद की लोनी, मसूरी थाना की पुलिस ने स्वॉट टीम देहात के सहयोग से लूट में वांछित एक अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जबकि उसका साथी फरार हो गया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र तथा बाइक बरामद हुई है।
-
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि टीमें मंगलवार को चेकिंग कर रही है। इस दौरान चिरोड़ी नहर के पास रोड पर स्वाॅट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी, मसूरी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक अपराधी सलीम उर्फ शेख चिल्ली के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से उसका साथी भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त पर लूट, चोरी एवं हत्या का प्रयास आदि के करीब 12 से अधिक मुकदमा दर्ज है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें