कॉफी में ऑलिव ऑयल और दही जैसी कई तरह की नेचुरल चीजों को मिलाकर पैक तैयार कर सकते हैं. आइए यहां जानते हैं आप कॉफी से बालों के लिए किस तरह के हेयर पैक तैयार कर सकते हैं.
नारियल दूध और कॉफी हेयर पैक
एक बड़े चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच नारियल दूध मिलाएं. इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगाएं. इसके बाद इसे माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें. हफ्ते में आप इस पैक का इस्तेमाल 1 या फिर 2 बार कर सकते हैं. ये आपके बालों की चमक को बढ़ाता है. कुछ देर बाद आप इससे सिर की मसाज भी कर सकते हैं. ये स्क्रबिंग का भी करता है. सिर पर जमा गंदगी को दूर करता है.
कॉफी और एलोवेरा पैक
एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें. इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें. दोनों चीजों को मिलाकर सिर की मसाज करें. आधे घंटे लगा रहने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. ये पेस्ट आपके बालों को नेचुरली खूबसूरत बनाए रखने का काम करेगा. आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार भी कर सकते हैं.
कॉफी और जैतून का पेस्ट
एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें. इसमें 2 चम्मच कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल मिला लें. इससे स्कैल्प और बालों की मसाज करें. कुछ मिनट के लिए इसे बालों में लगाकर रखें. आधे घंटे लगा रहने के बाद बालों को वॉश कर लें. ये पैक आपके बालों को मुलायम और हेल्दी बनाए रखने का काम करता है.
दही और कॉफी का पैक
एक बाउल में 2 चम्मच दही लें. इसमें कॉफी पाउडर डालें. इन दोनों चीजों को मिलाकर सिर पर लगाएं. आधे घंटे दही और कॉफी के मास्क को बालों में लगाएं. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर वॉश कर लें.
एक टिप्पणी भेजें