- कितनी महंगी है टीपू सुल्तान की तलवार कि नहीं मिल रहा खरीदार? जानें इसकी खास बात | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

कितनी महंगी है टीपू सुल्तान की तलवार कि नहीं मिल रहा खरीदार? जानें इसकी खास बात

 


Tipu Sulatan Sword Auction: ब्रिटेन के लंदन में टीपू सुल्तान की तलवार को खरीदने वाला अभी तक कोई नहीं मिला है। मैसूर के टीपू सुल्तान की यह तलवार क्रिस्टी की नीलामी में बेचने के लिए रखी गई थी।

इस तलवार को पूर्व ब्रिटिश गवर्नर जनरल कॉर्नवालिस को गिफ्ट में दिया गया था। इस तलवार की अनुमानित कीमत 15 से 20 करोड़ रुपए रखी गई थी। कार्नवालिस ने यह तलवार करीब 325 साल से लंदन में अपने परिवार के पास रखी है। तलवार की कीमत ज्यादा होने की वजह से इसकी बोली नहीं लग पाई। उम्मीद जताई जा रही थी कि इसे मध्य पूर्व का एक संग्रहालय खरीद लेगा, लेकिन किसी ने भी इसे खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।

क्या खास है तलवार में

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीपू सुल्तान के बेडरूम में यह तलवार रखी हुई थी। टीपू की पहली तलवार 23 मई 2023 को 141 करोड़ में बिकी थी। कार्नवालिस के वंशज अब इस तलवार को भी नीलाम करना चाहते हैं। कार्निवालिस के परिवार ने अब अपने आलीशान घर और दो तलवारें बिक्री के लिए रखीं हैं। दूसरी तलवार में रत्न जड़े हुए हैं और वह मीनाकारी वाली है। यह बहुत ही खूबसूरत तलवार है, जिसपर कुरान की आयतें भी खुदी हुई हैं।

क्या है इसकी वजह

बता दें कि टीपू सुल्तान ने मैसूर को बचाने की लड़ाई लड़ते हुए 1799 में अंग्रेजों से हार गए थे। 4 मई 1799 को जंग के दौरान टीपू की मौत हो गई थी। उसकी मौत के वक्त कार्नवालिस भारत में गवर्नर जनरल था। टीपू की मौत के बाद उनके राज्य पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया था। इसके बाद अंग्रेज अफसरों को उसके कई निजी हथियार तोहफे में गए। लंदन में नीलाम होने वाली तलवार टीपू सुल्तान को बेहद पसंद थी। वहीं बताया जा रहा है कि इजराइल-हमास युद्ध की वजह और ब्याज दरें ज्यादा होने की वजह से भी किसी ने इस तलवार को खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...