ऐसा माना जाता है कि समुद्र की अनंत गहराई में ऐसे कई रहस्यमय जीव हो सकते हैं, जिन्हें इंसानों ने देखा तक नहीं है. हालांकि आमतौर पर ऐसी बातों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन जब लोग दावा करते हैं तो फिर दिल-दिमाग सोचने पर मजबूर जरूर हो जाते हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, विल्टशायर के बॉक्स गांव के रहने वाले सैश ने दावा किया है कि हाल ही में उसने लोच नेस मॉन्स्टर को देखा है. उसने उसका साइज भी बताया है. उसने बताया कि एक डबल-डेकर बस जितना बड़ा था. सैश ने कहा कि ‘जब मैंने उसे देखा तो मेरी सांसें ही थम गईं. वह मुझसे करीब 75 से 100 गज की दूरी पर था’. सैश ने आगे बताया कि उसने पानी में एक विशालकाय काला कूबड़ देखा. हालांकि वह उसे सिर्फ पांच सेकंड के लिए ही देख पाया, क्योंकि फिर वो पानी में कहीं गायब हो गया.
5 सेकंड के लिए दिखा ‘राक्षस’
सैश ने बताया कि ‘मैं झील के पास से गुजर रहा था और आसपास के नजारों को देखते हुए जा रहा था, इसी बीच बारिश शुरू हो गई और हल्का कोहरा छा गया. इसके कुछ ही सेकंड बाद मुझे वो बड़ा सा राक्षस दिखा. हालांकि तब तक पेड़ बीच में आ गए. फिर जब पांच से आठ सेकंड के बाद मैंने उस जगह पर दोबारा देखा तो वहां कुछ भी नहीं था. वो पानी के नीचे कहीं गायब हो चुका था’.
अगस्त में शुरू हुई थी विशालकाय ‘राक्षस’ की खोज
इससे पहले अगस्त महीने में 60 वर्षीय एक नर्स फियोना वेड ने भी लोच नेस मॉन्स्टर को देखने का दावा किया था. इसके अलावा एक खोजकर्ता एलिस्टेयर ग्रे ने भी इसी महीने पानी में रहने वाले इस विशालकाय ‘राक्षस’ को देखने का दावा किया था. आपको बता दें कि अगस्त महीने में ही इस भयानक राक्षस को खोजने के लिए एक अभियान भी शुरू हुआ था, जिसे 50 सालों में लोच नेस मॉन्स्टर का सबसे बड़ा खोजी अभियान माना गया था.
एक टिप्पणी भेजें