- लग्जरी कारें, बेकाबू रफ्तार और मौत की रेस... इटली में बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी के रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

लग्जरी कारें, बेकाबू रफ्तार और मौत की रेस... इटली में बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी के रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी


 फ्तार जब बेकाबू हो जाए, तो उसका अंजाम बेहद खतरनाक हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ इटली के एक हाई-वे पर. जहां एक भयानक एक्सीडेंट हुआ. ऐसा एक्सीडेंट जिसकी तस्वीरें देखकर किसी की भी सांसें हलक में अटक सकती हैं.

ये वो हादसा था, जिसमें फिल्म स्वदेस फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी बाल-बाल बच गई. लेकिन गायत्री के अलावा और कौन-कौन इस हादसे का शिकार हुआ, किसी जान बची और किसकी किस्मत दगा दे गई, ये हम आपको आगे बताएंगे, लेकिन पहले इस हादसे के पीछे की वजह क्या रही, वो समझिए.

हाई एंड कारों की रेस
सुबह का वक्त था और इटली के सार्डिनिया इलाके में एक हाई-वे पर दौड़ती तमाम गाड़ियों के बीच कुछ हाई एंड कारें एक-दूसरे से रेस लगा रही थीं. इनमें लैंबोर्गिनी, फरारी और दूसरी गाड़ियां शामिल थीं. लेकिन जैसे-जैसे ये गाड़ियां आगे बढ़ती हैं, हाई-वे पर इन गाड़ियों के पीछे चल रहे बाकी लोगों के मुंह से चीखें निकलने लगती हैं. असल में हाई वे पर बांयी ओर से एक ट्रक अपनी रफ्तार में चला जा रहा था. ट्रक वाले को दूर-दूर तक इस बात का गुमान नहीं था कि अगले ही पल उसके साथ कुछ भयानक होने वाला है.

लैंबोर्गिनी की फरारी से टक्कर
इतने में ट्रक को बांयी ओर से एक फरारी कार ओवरटेक करने की कोशिश करती है. लेकिन इससे पहले की फरारी उसे ओवर टेक कर पाती, ट्रक को ओवरटेक करती फरारी को उसके भी बांयी ओर से यानी एक्स्टीम लेफ्ट से एक लैंबोर्गिनी कार ओवरटेक करने की कोशिश करती है. और चूंकि उस हाई वे पर दो ही लेन थी, तीसरी गाड़ी यानी लैंबोर्गिनी फरारी से टकरा जाती है. देखा जाए तो एक पल के लिए फरारी की हालत सैंडविच वाली हो जाती है. और बस इसी पल वो भयानक हादसा हो जाता है.

सड़क पर पलटा ट्रक
लैंबोर्गिनी की टक्कर से फरारी कार अपने दायीं ओर चल रहे ट्रक से टकरा जाती है. और ये टक्कर अपने आप में इतना भयानक थी कि कई टन वजनी ट्रक भी हवा में उछल जाता है और बेकाबू हो कर हाई वे के बीच में आड़ा-तिरछा होकर पलट जाता है.

खेतों में जा गिरी फरारी
उधर, टक्कर मारने वाली लैंबोर्गिनी कार तो आगे निकल जाती है, लेकिन जिस फरारी में टक्कर लगती है, वो फरारी ट्रक से टकराने के बाद पूरी तरह बेकाबू हो जाती है और सड़क के किनारे खेतों में चली जाती है. इत्तेफाक से इस पूरे के पूरे एक्सीडेंट का एक-एक फ्रेम उन गाड़ियों के पीछे चल रही एक कार में लगे डैश कैमरे में कैद हो जाता है. संगीन हादसे का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जिस कार के कैमरे से ये एक्सीडेंट रिकॉर्ड हुआ, उस कार में बैठे लोग एक्सीडेंट को होता हुआ देख कर चीखने लगते हैं.

लैंबोर्गिनी में पति विकास के साथ सवार थी गायत्री
अब बात इस एक्सीडेंट के अंजाम की. इस हादसे में बालीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी बाल-बाल बच गई. असल वो में अपने पति विकास ओबरॉय के साथ लैंबोर्गिनी में सवार थी और दूसरे कई रईसों के साथ विकास और गायत्री भी अपनी गाड़ी से रेस लगा रहे थे. और इसी रेस के दौरान उनकी लैंबोर्गिनी कार ने फरारी को टक्कर मार दी. इस हादसे में गायत्री और विकास को तो मामूली चोटें आईं.

स्विस दंपति की दर्दनाक मौत
लेकिन हादसे का शिकार होने के बाद सड़क से नीचे चली गई फरारी कार में अचानक ही आग लग गई, जिससे कार में सवार एक दंपति की मौत हो गई. मरने वाली दंपति की पहचान स्विटजरलैंड के 67 साल के मार्कस करौटली और उनकी पत्नी 63 साल की मेलिसा कौटली के तौर पर हुई है. करौटली दंपति की गिनती स्विटजरलैंड के रईसों में होती है. फिलहाल, इस हादसे के बाद इटली पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

स्वदेस फिल्म में किया था काम
गायत्री जोशी वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म में काम करने के बाद ही अपने फिल्मी करियर पर ब्रेक लगा दिया था. उन्होंने रियल स्टेट के कारोबर से जुड़े विकास ओबरॉय से शादी कर ली थी. गायत्री ने बेशक सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया, लेकिन उनकी अदाकारी ने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. फिलहाल, इस हादसे के बाद वो एक बार फिर से चर्चाओं में आ गईं हैं. लेकिन इसके पीछे एक दर्दनाक हादसा वजह बन गया.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...