अमृतसर के थाना सिविल लाइन के आनंद एवेन्यू के पास जागरण में जा रहे युवक की कुछ लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि एक अन्य वारदात में युवक को गोली से जख्मी कर 50 हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है।
-
अमृतसर के थाना सिविल लाइन के आनंद एवेन्यू के पास जागरण में जा रहे युवक की कुछ लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि एक अन्य वारदात में युवक को गोली से जख्मी कर 50 हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिए हैं। मृतक युवक की पहचान राजेश कुमार निवासी राम नगर कालोनी गुरु नानक पुरा के रूप में हुई। मृतक जागरण भजन मंडली में काम करता था। शुक्रवार रात करीब 12 बजे वह अपने साथी के साथ कार्यक्रम में कीर्तन करने जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार तीन लुटेरों ने उसे आनंद एवेन्यू के पास रोका और उसके हाथों से बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर लुटेरों ने राजेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बैग में क्या सामान था, पुलिस इसकी जानकारी एकत्रित कर रही है।
दूसरी घटना में रेडीमेड कपड़ा कारोबारी गौरव अरोड़ा शुक्रवार को रात करीब साढ़े 11 बजे माल रोड पर पार्टी के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान बाइक सवार तीन लुटेरों ने टेलर रोड स्थित ऐनम सिनेमा के पास उसकी एक्टिवा के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर दी। लुटेरों ने उसे गोली मार दीए जिससे वह जख्मी हो गया। वारदात के बाद लुटेरे उससे 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें