एक युवती की असामान्य मौत का हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक की पति पर लगाया है। घटना गुरूवार सुबह कालचीनी ब्लॉक के मेचपारा चाय बागान की है। मृत युवती का नाम सबनम उरांव (24) है।
-
इधर, घटना के बाद कालचीनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि सबनम की पांच माह पहले शादी हुई थी। तभी से उसका पति उसे प्रताड़ित करता था। जिसका सबनम डट कर सामना करती थी। वह आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत दर्ज होने पर हत्या की जांच शुरू की जाएगी।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें