उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक निजी अस्पताल में ऐसी वारदात सामने आयी है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। जी हां, डेंगू से पीड़ित एक महिला मरीज के साथ उसकी तीमारदारी में तैनात कंपाउंडर ने कथित तौर पर शनिवार रात में छेड़छाड़ की।
खबरों के मुताबिक 22 साल की महिला के हुई इस हरकत के बारे में जब परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से मामले की शिकायत की।
समाचार वेबसाइट फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार परिवारवारों ने अस्पताल प्रशसान से वारदात की रात का सीसीटीवी फुटेज हासिल किया गया। वीडियो फुटेज देखने से पता चला कि आरोपी कंपाउंडर ने शनिवार रात में, जब सभी मरीज सोये हुए थे। पीड़िता के बिस्तर के पास गया और उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया, जब वो सो रही थी।
चूंकि महिला का डेंगू का इलाज चल रहा था और वह काफी कमजोर थी। इसलिए आरोपी का प्रतिरोध नहीं कर पायी। हालांकि परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने फौरन आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी देखने के बाद खुद अस्पताल के मालिक ने आरोपी कंपाउंडर के इस वारदात की पुष्टि करते हुए कहा, "महिला मरीज डेंगू के कारण काफी कमजोर हो गई थी। अन्य डेंगू के मरीजों की तरह वह भी रात में सो रही थी तभी अस्पताल में कंपाउंडर का कम करने वाले शोएब ने उसे गलत इरादे से छुआ।"
उन्होंने कहा, "जब हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसकी शर्मसार कर देने वाली सरकत साफ नजर आयी। वो महिला के पैरों और कमर को सहला रहा था।''
हालांकि बाद में अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई पूछताछ में कंपाउंडर ने घटना के पीछे अपना हाथ होने की बात स्वीकार कर ली। मामले में अस्पताल के डॉक्टर ने कहा, "शोएब को दो महीने पहले कंपाउंडर के तौर पर काम पर रखा गया था और वह अस्पताल में मरीजों की मदद करता था।"
इस संबंध में सर्कल ऑफिसर हेमंत कुमार ने कहा, "पीड़िता की परिवार की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। महिला के परिजनों ने आरोपी शोएब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।"
एक टिप्पणी भेजें