दिनांक 15.10.2023 को वादी श्री विक्की कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मंगलपुरी गली न0 3 थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि उसके छोटे भाई विकास (मृतक) का पडोस मे रहने वाली लडकी पलक पुत्री जितेन्द्र नि0 मंगलपुरी गली न0 3 कंकरखेडा मेरठ के साथ प्रेम प्रसंग था जिसकी जानकारी जितेन्द्र के परिवार वालो को भी थी जो कि आये दिन विकास के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते रहते थे । दिनांक 12.10.23 को शाम के 7.30 बजे से घर से गायब हो गया जिसकी सूचना पर थाना हाजा पर गुमशुदगी जीडी सं0 46 पर दिनांक 15.10.23 को दर्ज कर जांच उ0नि0 श्री शिव नारायाण सिंह द्वारा की गयी । दिनांक 15.10.23 की शाम के समय सूचना मिली कि लाला मौहम्मदपुर के नाले मे एक व्यक्ति की लाश मिली जिसकी शिनाख्त विकास पुत्र विनोद कुमार के रुप मे उसके परिजनो द्वारा की गयी उक्त सम्बन्ध मे मृतक के भाई विक्की की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 677/23 धारा 302/201/120बी/504/506 भादवि व 3 2(v) एससीएसटी एक्ट बनाम सत्यम पुत्र जितेन्द्र ,जितेन्द्र पुत्र नामालूम , विकास पुत्र जितेन्द्र व पलक पुत्री जितेन्द्र नि0गण मंगलपुरी गली न0 3 थाना कंकरखेडा मेरठ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । उक्त मुकदमे की विवेचना एससीएसटी एक्ट की होने के कारण श्रीमान क्षेत्राधिकारी दौराला महोदय द्वारा संपादित की गयी । मुकदमे मे त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा दिनांक 16.10.23 को मुकदमा उपरोक्त मे नामित अभियुक्तगण 1.सत्यम पुत्र जितेन्द्र ,2.जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश ,नि0गण मंगलपुरी गली न0 3 थाना कंकरखेडा मेरठ व 3.शुभांसु पुत्र मनोज कुमार नि0 100/8 न्यू अशोक पुरी थाना कंकरखेडा मेरठ को मुखबिर की सूचना पर एलआईसी ग्राउण्ड के पास से कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त शुभांसु उपरोक्त का नाम मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश मे आया है । उक्त के सम्बन्ध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. सत्यम
पुत्र जितेन्द्र नि0 मंगलपुरी गली न0 3 थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र 18 वर्ष
2. जितेन्द्र
पुत्र ओमप्रकाश नि0 मंगलपुरी गली न0 3 थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र 51 वर्ष
3. शुभांसु
पुत्र मनोज कुमार नि0 100/8 न्यू अशोक पुरी थाना कंकरखेडा मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
1- एक
अदद मोटरसाईकिल होन्डा ट्विस्टर (घटना में प्रयुक्त) ---- सत्यम उपरोक्त के कब्जे
से
2- एक
अदद मोबाईल सैमसंग मृतक विकास का -----------सत्यम उपरोक्त के कब्जे से
3- एक
अदद मोबाईल ओपो एफ-7 (घटना में
प्रयुक्त अभियुक्त शुभांशु कुमार का)
शुभांशु उपरोक्त के कब्जे से
4- एक
अदद लोअर व एक अदद टी शर्ट (अभियुक्त सत्यम द्वारा घटना के समय पहने हुए) सत्यम के
कब्जे से
5- दो
अदद मोबाईल जिसमें एक अदद मोबाईल अभियुक्त सत्यम का व एक अदद मोबाईल अभियुक्त
जितेन्द्र का ( जामा तलाशी से )
6-आपराधिक इतिहास
7- मु0अ0सं0
677/23 धारा 302/201/120बी/504/506 भादवि व 3 2(v)
एससीएसटी एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री शिवनारायण सिंह थाना कंकरखेडा ।
2. है0का0 1521 संदीप भाटी थाना कंकरखेडा ।
3. का0 2954 अरविन्द कुमार थाना कंकरखेडा ।
4. का0 1607 लोकेश कुमार थाना कंकरखेडा ।
5. का0 2572 सुमित चपराणा थाना कंकरखेडा ।
एक टिप्पणी भेजें