बिहार के बेतिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता पर बेटी ने गलत काम के लिए जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. बेटी ने आरोप लगाया है कि पिता उसके साथ गंदा काम करना चाहता है.
मामला बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 18 वर्षीय लड़की ने अपने पिता पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि पिता घर में अकेली देखकर अपने साथ सोने का दबाव बनाता था. विरोध करने पर मारपीट भी करता था. रविवार को भी गंदा काम करने के लिए दबाव बना रहा था विरोध किया तो जमकर मारपीट की.
पीड़ित लड़की ने चैतरवा थाने में अपने पिता के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने बताया – जब मैं घर में अकेली रहती थी तो पापा अक्सर अपने पास सोने के लिए बोलते थे. मना करने पर मारपीट करते थे. कभी-कभी धमकी देते थे कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो हत्या कर भाई और बड़ी मां को फंसा देंगे. रविवार की शाम भी मेरे साथ गलत करना चाहा, मेरे कपड़े उतारने लगे. विरोध किया तो पिटाई की.
मां ने भी कही गंदी हरकत की बात
इधर पीड़िता की मां ने बताया कि घटना के समय मैं घर से बाहर थी. मेरे बाकी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. बड़ी बेटी घर में अकेली थी. तभी मौका देखकर मेरे पति ने उसके साथ गलत करना चाहा. मना करने पर उसने बेटी के साथ मारपीट की. जब हम घर पहुंचे तो वह घटना की जानकारी दी. जिसे सुनकर मैं हैरान रह गई. विश्वास नहीं हो रहा था कि कोई पिता अपनी बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.
पिता ने कहा झूठ बोल रही है बेटी
वहीं आरोपी पिता ने कहा कि उसपर लगाए सभी आरोप झूठे हैं. बेटी बाहर गई थी. देर शाम घर लौटी तो लेट होने का कारण पूछा, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. इससे गुस्सा होकर एक थप्पड़ जड़ दिया. तब इसको लेकर हंगामा करने लगी और मुझ पर जबरदस्ती करने का आरोप लगा रही है. वहीं मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि पीड़ित लड़की ने शिकायत की है. इसपर तत्काल FIR दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक टिप्पणी भेजें