फरार चल रहे डबल मर्डर के चारों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव स्थित फर्म हाउस में नौ अक्तूबर की रात को मेरठ के मवाना क्षेत्र के गांव सीना निवासी अनिरुद्ध व दादरी थाना क्षेत्र के गांव बोड़ाकी निवासी रतनपाल भाटी की फरसे से हमलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 14 अक्तूबर को हत्यारोपी मेरठ के गांव मुरादपुर निवासी जितेंद्र भड़ाना, किठौर थाना क्षेत्र के गांव सारंगपुर निवासी अब्बास, हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चंद्रपाल व हैदरपुर निवासी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर चालान किया था। इसके बाद एक अन्य आरोपी वीर सिंहपुर गांव निवासी राशन डीलर दिनेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक और आरोपी गांव भडौली निवासी अंकुर उर्फ भोलू ने मेरठ कोर्ट में एक पुराने मुकदमे में सरेंडर कर दिया था। डबल मर्डर का मास्टर माइंड गांव वीर सिंहपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर अशोक, विनय, कपिल व गांव हैदरपुर निवासी सुरजन पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन के मुताबिक चारों हत्यारोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, सभी की तलाश जारी है।
अंकुर को रिमांड पर लेने की तैयारी
गजरौला। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अंकुर उर्फ भोलू को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। बीते दिनों अंकुर ने किसी पुराने मुकदमे में मेरठ कोर्ट में सरेंडर किया था। रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उससे हत्याकांड की बावत पूछताछ करेगी।
एक टिप्पणी भेजें