बुधवार, 11 अक्टूबर 2023
हमास (Hamas) आतंकियों को तगड़ा झटका लगा है. गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायली फाइटर जेट्स और विमानों पर नजर रखने के लिए आतंकी संगठन ने एडवांस डिटेक्शन सिस्टम लगा रखा था. यानी ऐसी तकनीक जिसके सहारे वह गाजा पर आने-जाने वाले किसी भी तरह के एयरक्राफ्ट पर नजर रख सके.हमास ने इस काम के लिए गाजा पट्टी की कई इमारतों की छतों पर हाई-क्वालिटी कैमरे लगवाए थे. इन कैमरों को सोलर पैनल्स के नीचे छिपाकर लगाया जाता था, ताकि वह दिखाई न पड़े. न ही उन्हे ड्रोन, विमान या सैटेलाइट से खोजा जा सके. लेकिन इजरायली हवाई हमलों की वजह से हमास का यह ट्रैकिंग नेटवर्क बुरी तरह खत्म हो चुका है.इजरायली एयरफोर्स ने कहा है कि उसके फाइटर जेट्स ने 10 और 11 अक्टूबर की रात सिर्फ यही काम किया है. उन्होंने हमास के ट्रैकिंग नेटवर्क की खोज करके, हर उस इमारत को खत्म कर दिया. जो इजरायल के विमानों पर नजर रखने का काम कर रहे थे. अब हमास आसमान की तरफ नजर नहीं रख पाएगा. ट्रैकिंग सिस्टम खत्म हो चुका है.
एक टिप्पणी भेजें