अंबाला एसटीएफ की टीम ने दिल्ली के गोगी गैंग के दो शार्प-शूटर को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने 24 सितंबर को करनाल के झंझाडी में व्यापारी जयभगवान की 29 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।वारदात को आसानी से अंजाम देने के बाद बदमाश यमुनानगर के कमानी चौक स्थित कोचिंग सेंटर पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। दोनों बदमाशों को एसटीएफ ने करनाल सीआई-वन के हवाले कर दिया। पुलिस रिमांड पर लेकर बाकी गिरोह के बाकी सदस्यों का पता लगाएगी।
एक टिप्पणी भेजें