- Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस हाउस में होगी दो आशिकों की टक्कर, ईशा के लिए भिड़ेंगे समर्थ और अभिषेक | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 28 अक्टूबर 2023

Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस हाउस में होगी दो आशिकों की टक्कर, ईशा के लिए भिड़ेंगे समर्थ और अभिषेक

 Bigg Boss 17 Upcoming Twist: बिग बॉस के मोहल्ले में ईशा और अभिषेक का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। इस रिश्ते की लगातार खुलती जा रही परतों ने दर्शकों का भी अटेंशन ले रखा है। अभिषेक जहां शुरू से ईशा के प्रति अपने इमोशन्स जाहिर करते रहे हैं वहीं ईशा हमेशा बात को घुमाती रही हैं।

कभी वह मानती हैं कि अभिषेक से उन्हें प्यार है और कभी वह यह कहकर बात खत्म कर देती हैं कि उनके और

अभिषेक के बीच में कभी कुछ था ही नहीं। खुद सलमान खान यह बात कह चुके हैं कि ईशा अपनी सहूलियत के मुताबिक अभिषेक का इस्तेमाल कर रही हैं।

ईशा ने समर्थ को बताया अपना दोस्त
बिग बॉस 17 के अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि ईशा के नए बॉयफ्रेंड (समर्थ) की घर में एंट्री होगी। बिग बॉस खुद यह घोषणा करेंगे कि समर्थ के मुताबिक वह ईशा के करेंट बॉयफ्रेंड हैं। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि ईशा समर्थ से पूछ रही हैं कि वह खुद को उनका बॉयफ्रेंड बताकर शो में क्यों आए? जवाब में समर्थ उनसे पूछते हैं कि फिर वो उनके कौन हैं? तब ईशा बात से पलट जाती हैं और समर्थ को अपना दोस्त बता देती हैं। इधर समर्थ का दिल टूटता है और उधर अभिषेक फूट-फूटकर रोते हैं।

ईशा को देना होगा सवालों का जवाब
बिग बॉस हाउस में जबरदस्त ड्रामा होगा और दो आशिक एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। अभिषेक इतनी जोर-जोर से रोएंगे कि पूरा परिवार उन्हें सांत्वना देने चला आएगा। कुछ देर के बाद समर्थ आकर घरवालों से कहते हैं कि अगर हो गया हो रोना-धोना तो सारे एक साथ आ जाओ, मुझे कुछ बताना है। सबके इकट्ठा होने पर समर्थ इस बात का ऐलान करते हैं कि आपके बीच एक लड़की है जो अपनी पहचान कुछ और ही बता रही है तो मैं उसकी असल पहचान बताना चाहता हू्ं।

आपस में भिड़ेंगे अभिषेक और समर्थ
इस बीच मौका देखकर ईशा अभिषेक के पास पहुंच जाती हैं और उन्हें संभालना शुरू कर देती हैं। तभी समर्थ इस बात का ऐलान करता है कि उनकी पहचान है झूठी नंबर वन। उन्होंने पहला यह बोला कि अभिषेक मेरा दोस्त है। इससे पहले कि समर्थ आगे कुछ बोलते, अभिषेक खड़े होकर उनसे लड़ने पहुंच जाते हैं। समर्थ चिल्लाकर कहते हैं कि मैं भी किस गधी की साइड ले रहा हूं, जो यह मानने को ही तैयार नहीं है कि मैं उसका बॉयफ्रेंड हूं हां। उधर अभिषेक और समर्थ को कुछ लोग रोकते हैं ताकि झगड़ा होने से रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...