एंटी क्रप्शन ब्यूरो(ACB) अंबाला की टीम ने कुरुक्षेत्र की शाहाबाद तहसील से जंधेड़ी सर्कल के पटवारी को इंतकाल के नाम पर नौ हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीम गिरफ्त में लेने के बाद आरोपी पटवारी को अपने साथ अंबाला ले गई।टीम की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि उन्हें कलसाना निवासी स्वतंत्र कुमार से शिकायत मिली थी कि शाहाबाद तहसील में पटवारी प्रिंस कुमार उनकी माता के मकान का इंतकाल करने की एवज में 10 हजार की मांग कर रहा है।इसी के चलते शुक्रवार को जाल बिछा कर उक्त पटवारी के पास इंतकाल करवाने के लिए भेजा।स्वतंत्र कुमार ने काम करवाने के लिए 9 हजार रुपये पटवारी प्रिंस को थमाए और उसके बाद पटवारी के कमरे से बाहर आकर टीम को इशारा किया। पांच सदस्यीय टीम ने पटवारी की पेंट की जेब से 9 हजार के नोट सीरियल नंबर अनुसार बरामद किए और नोटों पर लगे केमिकल्स से पटवारी के हाथ भी लाल हो गए। इसके बाद आरोपी पटवारी को गिरफ्तार करके अंबाला ब्यूरो थाने में ले जाया गया। उधर बताया जा रहा है कि आरोपी पटवारी के खिलाफ अंबाला ब्यूरो थाने में ही मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें