रविवार, 8 अक्टूबर 2023

नई दिल्ली. साल 1996 में आई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के गाने 'परदेसी-परदेसी' ने दर्शकों पर कुछ ऐसी छाप छोड़ी थी कि आज भी ये गाना सबकी जुबां पर चढ़ा हुआ है. अब अगर आपको ये गाना याद है तो इस गाने में नजर आईं एक्ट्रेस भी याद ही होंगी.आमिर खान और करिश्मा कपूर की इस फिल्म का गाना 'परदेसी परदेसी' एक ऐसी एक्ट्रेस पर फिल्माया गया था जो 70 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस की बेटी थीं. मां के नक्शे कदम पर चलकर सुपरस्टार माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा ने भी एक्टिंग की राह चुनी, लेकिन वह इस राह पर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाईं.
एक टिप्पणी भेजें