- सैमसंग के दिवाली गिफ्ट ने मचाई लूट, इन 5G फोन पर 26 हजार रुपये तक का डिस्काउंट | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

सैमसंग के दिवाली गिफ्ट ने मचाई लूट, इन 5G फोन पर 26 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

 

MRP से कम कीमत में सैमसंग का 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के आखिरी दिनों में Samsung Galaxy A23 5G और Galaxy A34 5G बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।

एक्सचेंज ऑफर में आप इन फोन को 26,250 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में ये हैंडसेट आकर्षक बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीदे जा सकते हैं। गैलेक्सी A सीरीज के ये दोनों फोन धांसू कैमरा सेटअप और जबर्दस्त डिस्प्ले के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी A23 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 30,990 रुपये है। सेल में डिस्काउंट के बाद यह 22,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में यह फोन 1250 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 21,750 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी A34 5G
सैमसंग का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 35,499 रुपये है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इसे 21 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 1250 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 26250 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...