मेरठ के लोहिया नगर में फैक्ट्री में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इस मामले में एटीएस की टीम जांच करने के लिए पहुंची। एटीएस को जांच में विस्फोटक पदार्थ मौके से मिले हैं।
प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर और आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
लोहिया नगर में सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के पास मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है,जबकि लगभग दस लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। एनडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सुबह से ही राहत कार्य का जायजा लेने पहुंच गए। मलबा हटाते समय भी फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसके बाद आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा ने भी मौके का जायजा लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों का समुचित उपचार कराने को कहा। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों से घटना के बारे में बातचीत की। जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम का गठन हादसे की जांच के लिए किया है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों का हालचाल जाना।
एटीएस को मिली विस्फोटक सामग्री
फैक्ट्री में विस्फोट के बाद एटीएस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। यह मकान संजय गुप्ता का था और इसे आलोक रस्तोगी और गौरव भाटिया किराए पर लेकर फैक्ट्री चला रहे थे। फैक्ट्री मालिक फरार बताए जा रहे हैं। मलबे में विस्फोटक पदार्थ भी मिले हैं। जिसकी सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। ऐसे में इस फैक्ट्री में पटाखे बनाए जाने की आशंका भी जताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें