मथुरा पुलिस ने बांकेबिहारी मंदिर के पास से 4 सांप तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन कोबरा, चार अजगर बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि ये लोग अजगर, सांपों और उनके जहर को बेचने की फिराक में थे.
पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) में एनीमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता को सूचना मिली थी कि वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास कुछ वन्य जीव तस्कर कोबरा सांपों को पकड़कर उनका जहर निकालकर अवैध तरीके से बेचते हैं सूचना के आधार पर संस्था की टीम ने पुलिस और वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके से 4 सांप तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
सांपों की तस्करी करने वाले चार तस्कर गिरफ्तार
इस मामले पर एसपी सिटी, एमपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि वृंदावन के एक जगह पर कोबरा और अजगर सांपों से अवैध व्यापार किया जा रहा है और सांप के जहर को निकालकर बेचा जा रहा है. मौके पर पुलिस ने दबिश दी और 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से 4 अजगर और 3 कोबरा सांप बरामद हुए हैं. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है.
तस्कर सांप और उसका जहर निकालकर बेचते थे
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सांप जहर गाजियाबाद निवासी निखिल सिसौदिया नाम के व्यक्ति को बेचते हैं. पीएफए संस्था की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जहर खरीदने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिबास से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें