टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37 प्रतिशत बढ़कर 167 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कितनी रही कमाई: इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि में उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,480.87 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,257.57 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय भी पिछले साल के 1,101.20 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल बढ़कर 1,248.68 करोड़ रुपये हो गया।
क्या कहते हैं सीईओ: आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने कहा,'' हमने वित्त वर्ष की पहली छमाही में आठ होटल खोले। 17 और होटल खोलने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। कारोबार मजबूत बना हुआ है और कंपनी वित्त वर्ष की पारंपरिक रूप से मजबूत दूसरी छमाही के लिए अच्छी स्थिति में है।''
बेची इस कंपनी की हिस्सेदारी: इंडियन होटल्स ने न्यू वर्नोन प्राइवेट इक्विटी लिमिटेड द्वारा अपनी सब्सिडयरी कंपनी पीम होटल्स के 2,59,000 इक्विटी शेयर के अधिग्रहण के बारे में भी जानकारी दी। इंडियन होटल्स ने साथ ही बताया कि वह डाक मतपत्र के जरिए तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांग रही है।
इंडियन होटल्स के वैश्विक स्तर पर 4 महाद्वीपों, 11 देशों और 100 से अधिक स्थानों पर अभी 274 होटल हैं, जिनमें से 82 पर काम जारी है। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से यह हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के शेयर की कीमत 375 रुपये के स्तर पर है।
एक टिप्पणी भेजें