- मां अपनी बेटी के बेडरूम में गई,मगर जब दरवाजा खोला तो रह गई हैरान,20 साल की उम्र में ये सब ! | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

मां अपनी बेटी के बेडरूम में गई,मगर जब दरवाजा खोला तो रह गई हैरान,20 साल की उम्र में ये सब !


बच्चो को दिए गए संस्कारों पर निर्भर करता है की बच्चे कैसे बनेंगे। यदि आपको सही संस्कार नहीं मिले तो हर बार उनके गलत कार्यों का दोष आपको ही दिया जाएगा। बता दे की, यदि आप अच्छा करेंगे तो आपकी प्रशंसा होगी।

इसलिए हर बार आप उन्हें उनकी गलत आदतों के लिए डांटते हैं। मगर अमेरिका में रहने वाली एक मां के साथ कुछ ऐसा हुआ कि कोई भी मां-बाप अपनी बेटी को इस हालत में देखकर चौंक जाएगा। एक महिला एक दिन अपनी बेटी के शयनकक्ष में गई, मगर जैसे ही उसने दरवाजा खोला, वह सो गई। 

अपनी बेटी के व्यवहार को फ्लोरिडा में रहने वाली ब्रांडी मैक ने दुनिया के साथ साझा किया ताकि हर माता-पिता जागरूक हो सकें। बता दे की, ब्रांडी मैक ने टिकटॉक पर कहा- मैं सुबह अपनी बेटी के कमरे में जाती थी. उसे जगाते थे. कई बार वो शाम को भी जाती थी. मगर दिसंबर 2019 की एक सुबह जैसे ही मैंने अपनी बेटी के बेडरूम का दरवाजा खोला, सामने का नजारा देखकर मैं दंग रह गई. मेरी 20 साल की बेटी ड्रग्स ले रही थी. सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, वह आईवी ड्रग्स, क्रैक, क्रिस्टल मेथ, ओपिओइड और एम्फ़ैटेमिन जैसी दवाएं भी ले रही थी।

बच्चों की परवरिश के बारे में भी ब्रांडी ने बात की. उन्होंने कहा, बेटी जन्म के बाद नौ महीने से फ्लोरिडा में रह रही थी, जबकि मैं उससे काफी दूर इदाहो में था. मैं हर तीन महीने में उनसे मिलने जाता था. मगर कुछ दिनों से उनके मूड में बदलाव दिख रहा था. बता दे की, वह लगातार चिड़चिड़ी होती जा रही थी. जब वह 13 या 14 साल की थी, तो मेरी माँ ने एक बार उल्लेख किया था कि वह फेंटेनाइल के बारे में बात कर रही थी। मगर मुझे नहीं पता था कि वह उस उम्र से ही नशे की आदी होने लगी थी.

जब उनकी बेटी मिडिल स्कूल में पहुंची तो ब्रांडी को पता चला कि उनकी बेटी ड्रग्स से खुद को नुकसान पहुंचा रही है। बता दे की, उसे डर लगने लगा कि कहीं वह इस वजह से आत्महत्या भी न कर ले. वह हाई स्कूल में झूठ बोलने लगी। कॉलेज के दौरान वह नशे की आदी हो गईं। बाद में उन्होंने मेथामफेटामाइन का उपयोग करना स्वीकार किया। तब पता चला कि बेटी भी डिप्रेशन और पीटीएसडी से पीड़ित है. मगर वह इतनी खतरनाक दवाओं का सेवन कर रही थी, इसका पता मुझे कुछ साल पहले ही चला। वह आज भी नशे की लत से जूझ रही हैं. ये बात जानने के बाद टिकटॉक पर मौजूद ज्यादातर लोग परेशान दिखे. सभी ने अपनी बेटी की जिंदगी पर फिर से गौर करने की बात कही.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...