ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को पोचेस्ट्रूम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन एबॉट (Sean Abbott) ने सीमारेखा के पास हैरतअंगेज कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया है. 31 वर्षीय खिलाड़ी का जो भी यह कैच देख रहा है, वह उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है.दरअसल, कंगारू टीम के लिए पारी का 47वां ओवर नाथन एलिस डाल रहे थे. एलिस ने इस ओवर की चौथी गेंद वाइड को निशाना बनाकर डाला. क्रीज पर पहले से ही बड़े शॉट के लिए तैयार मार्को जानसेन ने एक पैर ऑफ स्टंप के बाहर निकालते हुए गेंद पर तगड़ा प्रहार किया. इस बीच गेंद और बल्ले के बीच संपर्क भी काफी अच्छा रहा, लेकिन सीमा रेखा पर तैनात एबॉट की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है.
कंगारू फील्डर ने मैदान में पहले पहल एक लंबी दौड़ लगाई. उसके बाद एक लंबी छलांग लगाते हुए असंभव कैच को संभव बना दिया. इस बीच मैदान में उन्हें कुछ देर तक बॉल के साथ सरकते हुए भी देखा गया, सुखद भरी खबर यह रही कि वह बाउंड्री लाइन से टच नहीं हुए.
एबॉट के इस उम्दा कैच को देखकर मार्को जानसेन को भी एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ. आउट होने के बाद वह अपना सिर पकड़े मैदान में नजर आए.
बात करें तीसरे वनडे में जानसेन के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 16 गेंदों का सामना किया. इस बीच 200.00 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके एवं एक बेहतरीन छक्का निकला.
दरअसल, कंगारू टीम के लिए पारी का 47वां ओवर नाथन एलिस डाल रहे थे. एलिस ने इस ओवर की चौथी गेंद वाइड को निशाना बनाकर डाला. क्रीज पर पहले से ही बड़े शॉट के लिए तैयार मार्को जानसेन ने एक पैर ऑफ स्टंप के बाहर निकालते हुए गेंद पर तगड़ा प्रहार किया. इस बीच गेंद और बल्ले के बीच संपर्क भी काफी अच्छा रहा, लेकिन सीमा रेखा पर तैनात एबॉट की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है.
कंगारू फील्डर ने मैदान में पहले पहल एक लंबी दौड़ लगाई. उसके बाद एक लंबी छलांग लगाते हुए असंभव कैच को संभव बना दिया. इस बीच मैदान में उन्हें कुछ देर तक बॉल के साथ सरकते हुए भी देखा गया, सुखद भरी खबर यह रही कि वह बाउंड्री लाइन से टच नहीं हुए.
एबॉट के इस उम्दा कैच को देखकर मार्को जानसेन को भी एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ. आउट होने के बाद वह अपना सिर पकड़े मैदान में नजर आए.
बात करें तीसरे वनडे में जानसेन के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 16 गेंदों का सामना किया. इस बीच 200.00 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके एवं एक बेहतरीन छक्का निकला.
एक टिप्पणी भेजें