आगरा के उप निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एंड चिट्स कार्यालय में तैनात बाबू अजय कुमार यादव को 1 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। किसी को शक न हो इसके लिए बाबू रिश्वत की रकम को मिठाई के डिब्बे में मंगाता था।
मथुरा की श्रीकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समिति के सदस्य से विवाद निस्तारण के लिए 2 लाख रुपये की जो रिश्वत मांगी थी, उसके लिए कहा था कि रकम मिठाई के डिब्बे में लाना और कोई पूछे तो कहना कि प्रसाद लाया हूं।
सीसीटीवी से बचने का था ये तरीका
एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए बाबू अजय कुमार यादव ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से बचने का तरीका भी सोच रखा था। भवानी शंकर से कहा था कि रकम एक किलोग्राम के मिठाई के डिब्बे में लेकर आना।आधा किलोग्राम मिठाई और बाकी जगह में रकम रख देना। कार्यालय में यही कहना कि गोकुल से प्रसाद लेकर आया हूं। भवानी शंकर ने यह बात विजिलेंस को बताई थी। डिब्बे में बरफी और रकम रखी गई, नोटों पर हस्ताक्षर कर दिए गए थे। बाबू को फोन भी कर दिया गया, जिससे वो मिल जाए। भवानी शंकर ने डिब्बा देकर यही बोला कि प्रसाद लेकर आया हूं। बाबू के उसे हाथों में लेते ही टीम ने पकड़ लिया।
पांच महीने में दूसरा मामला
उप निबंधक कार्यालय में 5 महीने में यह दूसरा मामला है, जब कोई बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया। मई में बाबू ब्रजेश कुमार सिंह को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी बाबू अजय कुमार ने भवानी शंकर से कहा था कि वह दो लाख रुपये खुद नहीं लेगा। पैसा ऊपर तक देना होता है।
एक टिप्पणी भेजें