लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पैसेपिक मॉल में 24 मई के दिन स्पा सेंटर मे छापेमारी की गई, वहीं छापेमारी के बीत भागे राज सेंटर के संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि पुलिस ने देह व्यापार करवाने की जानकारी पर छापा मारा था।
-
एसीपी भास्कर वर्मा ने इस बारें में कहा है कि सेंटर संचालक रिंकू उर्फ मंगल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी विवेक विहार दिल्ली को हिरासत में लिया जा चुका है। 4 माह से फरारी काट रहा था, पुलिस से खुद को बचाने के लिए स्थान बदल -बदल दिल्ली के इलाके दिल्ली में रह रहा था। बता दें कि उस पर 20,000 का इनाम भी रख दिया था।
एसीपी का इस बारें में बोलना है कि पैसेफिक मॉल के 9 स्पा सेंटर में अलग-अलग स्थान की युवतियां व महिलाओं को बुलाकर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ छापेंमारी को अंजाम दिया था, इसमें संचालक और मैनेजर सहित 99 लोगों को पकड़ा था। मामले में अन्य स्पा सेंटरों के संचालकों की तलाश में लगे हुए है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें