अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू (जेएन) मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 11 के सामने स्थित कैंटीन में कथित तौर पर गोलीबारी की घटना हुई।
-
कैंटीन में लेनदेन के विवाद को लेकर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस पहुंची तो कैंटीन का काउंटर टूटा हुआ मिला। कैंटीन मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
सीओ सिविल लाइंस अशोक कुमार ने बताया कि कैंटीन मालिक और आरोपी दोनों एएमयू छात्र नहीं हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। खबरों के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कैंटीन संचालक से पैसे की मांग कर रहे थे।
जब कैंटीन संचालक ने बात नहीं मानी तो आरोपियों ने वहां फायरिंग कर दी। आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद कैंटीन संचालक मुसब्बिर ने पुलिस को बताया कि अपराधी अदनान गोल्डन हर माह 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। वह शाम से लगातार फोन कर रहा था और धमकियां दे रहा था। जब कैंटीन संचालक ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया तो वह अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और फायरिंग कर दी।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें