एसओजी व प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त टीम का रविवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों से सामना हो गया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। घायल बदमाश का नाम सुमित यादव निवासी झरर घाट तालबेहट जनपद ललितपुर बताया गया है। उस पर ललितपुर में गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं और वह जिलाबदर घोषित है।
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रेमनगर इलाके में 25 अगस्त को हुई लूट के खुलासे में एसएसपी राजेश एस. ने टीम गठित कर एसओजी टीम को लगाया गया था। आज लुटेरों की तलाश में प्रेमनगर पुलिस व एसओजी टीम लगी थी। तभी बल्लमपुर रोड पर तीन संदिग्ध युवक पल्सर बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में सुमित यादव के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उड़े गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगलों में भाग गए। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें